Sunday 5 April 2015

फरार मुखिया गांव में लगाता हैं जनता दरबार !


5 अप्रैल, सात माह से सरकारी राशि के गबन मामले में फरार मुखिया गांव में लगाता हैं जनता दरबार। पुलिस के फाईल में फरार रहे मुखिया पंचायत के विकास के लिए चेक काट रहें हैं। हथुआ अनुमंडल के भोरे प्रखंड़ के छठिआव पंचायत के मुखिया अनिल राम पर मनरेगा में मजदूरों के बदले जेसीबी और ट्ेक्टर से काम कराने के मामले में भोरे थाना में सात माह पहले बीडीओ ने अपराधिक मामले दर्ज कराया। तबसे मुखिया फरार चल रहे हैं। मुखिया के गिरप्तारी के लिए न्यायलय से कुर्की जब्ती तक निकाल गई, लेकिन पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर मुखिया की गिरप्तारी करने में नकाम रही हैं। वहीं ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया हैं कि फरार चल रहे मुखिया को हटाया जाय। लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी मुखिया की न तो गिरप्तारी हुई न उसे हटाया गया। छठिआंव पंचायत के छोटेलाल बैठा, सतन साह, हीरादेवी वार्ड सदस्यो ने पुलिस और बीडीओ पर आरोप लगाया कि पंचायत का विकास का कार्य बाधित हैं। मुखिया अगर फरार हैं तो पंचायत चेक से राशि कैसे निकाल रहें हैं । इसकी शिकायत डीएम से लेकर बीडीओ तक किया गया। लेकिन आजतक कोई कारवाई नहीं हुई।
अखिलानंद मिश्र,

No comments:

Post a Comment